नाहन: बढ़ती बेरोजगारी व गेस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में सिरमौर में भी युवा आक्रोशित हो गए हैं और इन्ही मुद्दों को लेकर शुक्रवार (19 जनवरी) को संयुक्त बेरोजगार मोर्चा ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन किया. उन्होने सरकार से मांग कि है जल्द इस पॉलिसी को बदला जाये अन्यथा इस आक्रोश प्रदर्शन को तेज किया जायेगा.
नाहन में संयुक्त बेरोजगार मोर्चा ने हाथों में बैनर लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और महिमा लाइब्रेरी से उपायुक्त कार्यालय तक रैली का आयोजन किया और एक ज्ञापन भी उपायुक्त सिरमौर को दिया.
प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और अब सरकार गेस्ट टीचर पॉलिसी लेकर आयी है जोकि गलत है. सरकार को इसे जल्द वापिस लेना चाहिए और ढंग से भर्तियां करनी चाहिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार