ऊना: उपमंडल गगरेट के टटेहड़ा गांव में स्थित एक उद्योग में वीरवार मध्य रात्रि गन्ने का कचरा लेकर आए एक ट्रक की चपेट में आ जाने से एक कामगार की मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. उद्योग के एक अधिकारी की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
टटेहड़ा में स्थित एक निजी उद्योग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात कुशल सिंह निवासी कोटला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वीरवार मध्यरात्रि गन्ने के कचरे से लदा एक ट्रक (एचपी 38 जी-8722) आया. ट्रक चालक इतनी लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था कि उसे उद्योग में तैनात एक कर्मचारी तक नजर नहीं आया और ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इससे उद्योग में कार्यरत राकेश कुमार पुत्र रत्न चंद निवासी बढेड़ा राजपूतां तहसील घनारी की मौका पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद ट्रक चालक मौका से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौका पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में ले लिया और शव के पोस्टमार्टम के लिए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया. उक्त अधिकारी के अनुसार यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है.
डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार