धर्मशाला: पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार कांगड़ा की जनता के सबर का इम्तिहान ना ले और शीघ्र ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल में बनने वाले परिसर का निर्माण कार्य शुरू करवाये. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से ही सिर्फ एक साल में जनता सड़कों पर उतर आई है. मात्र 30 करोड़ रूपये के लिए जदरांगल में बनने वाले सीयू परिसर का निर्माण शुरू नहीं करवाया जा रहा.
पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले एक साल से प्रदेश में कोई भर्ती ना होना और परीक्षा परिणामों को रोककर रखना बेरोजगारों से धोखा है. प्रदेश के चिकित्स्क और बिजली कर्मी वेतन के मामले को लेकर हड़ताल पर हैं, तो पंचायती राज कर्मचारियों की हड़ताल को सरकार ने मनमाने रवैये से कुचल दिया है. कोरोना योद्धाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है. पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के मनमाने रवैये के चलते आज हर वर्ग परेशान होकर सड़कों पर उतर रहा है.
तीर्थ स्थल स्वछता अभियान के तहत गीता भवन में की सफाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तीर्थ स्थल स्वछता अभियान के तहत पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने शुक्रवार को कोतवाली स्थित गीता भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साफ सफाई की. शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम धर्मशाला की उप महापौर तजिन्द्र कौर, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील मनोचा, पूर्व मंडल महामंत्री राजेश वर्मा, महिला मोर्चा से वरिष्ठ कार्यकर्ता कांता सोनी, नीलम सूद, रीता वर्मा, राजेश महाजन सहित अन्य लोग शामिल रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार