शिमला: विपक्षी दल भाजपा ने प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार से जेओआईटी पोस्ट कोड 817 के परिणाम जल्द घोषित करने की मांग उठाई है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता महेंन्द्र धर्माणी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को कहा कि जेओआईटी पोस्ट कोड 817 के परीक्षार्थियों का परिणाम पिछले लंबे समय से अटका है और इस पोस्ट कोड के बेरोजगार अभ्यर्थी पिछले 24 घण्टों से प्रदेश सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्णय का अनुपालना करते हुए जेओआईटी पोस्ट कोड 817 के परीक्षार्थियों का परिणाम तुरंत घोषित करें.
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि 24 घंटे से इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद भी नौजवान सड़कों पर उतरे हैं, लेकिन सरकार उनसे बातचीत करने से गुरेज कर रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अभ्यर्थियों के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान कि सरकार के तीन मंत्री इसमें सहमत नहीं है कि इस प्रकार का निर्णय उनके पक्ष में लिया जाए, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
महेंन्द्र धर्माणी ने कहा कि जिन झूठी गारंटियों के सहारे प्रदेश की सुक्खू सरकार सत्ता में आई थी और नौजवान बेरोज़गारों को जो 1 लाख सरकारी नौकरी प्रतिवर्ष देने का जो वादा किया था, सुक्खू सरकार उससे पीछे हट रही है. पिछले 13 महीने में युवाओं से किए गएएक1 लाख सरकारी नौकरी व 5 लाख रोजगार देने की गांरटी को पूरा करने में पूरी तरह से विफल हुई है. जिसका जीता-जागता उदाहरण जेओआईटी पोस्ट कोड 817 के परिक्षार्थी है. उनका आंदोलन और यह बेरोजगार नौजवान कई दिनों से सड़कों पर हैं और मांग कर रहे है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश सरकार तुरंत परिणाम घोषित करें, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार