हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में सोशल मीडिया के राज्याध्यक्ष अभिषेक राणा ने गुरुवार (18 जनवरी) को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने बकायदा दिल्ली में जाकर प्रदेश कांगे्रस के प्रभारी राजीव शुक्ला को अपना इस्तीफा सौंपा. अपने त्यागपत्र में अभिषेक राणा ने लिखा है कि वे लगभग पांच साल से इस पद पर सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन वर्तमान में पिछले करीब छह माह से वह सर्वकल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और ट्रस्टी भी. इस संस्था के जरिये वे मानव सेवा में लगातार अपना योगदान देना चाहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया विभाग में प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्हें अपनी एनजीओ के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा था. इसलिए वे अपने पद से त्यागपत्र देते हैं.
अपने त्यागपत्र में अभिषेक आगे लिखते हैं कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए सोशल मीडिया विभाग में अध्यक्ष पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति जरूरी है जोकि पूरी तरह से उसमें समय दे सके. इसलिए मैं चाहता हूं कि किसी योग्य उम्मूीदवार को तलाशकर उसे सोशल मीडिया का राज्य अध्यक्ष बनाया जाए.
अभिषेक राणा के इस त्यागपत्र को उनके पिता विधायक राजेंद्र राणा और प्रदेश के मु यमंत्री के मध्य लगातार बन रही दूरियों के लिहाज से भी देखा जा रहा है.
उधर, दूरभाष पर संपर्क करने पर अभिषेक राणा ने दिल्ली जाकर त्यागपत्र देने की पुष्टि करते हुए बताया कि वे अब अधिक से अधिक समय अपनी सर्वकल्याणकारी संस्था को देना चाहते हैं जोकि सोशल मीडिया के अध्यक्ष पद पर रहते हुए मुश्किल हो रहा था. इसलिए उन्होंने रिजाइन दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे रिजाइन को किसी राजनीतिक एंगल से न देखा जाए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार