शिमला: हिमाचल भाजपा की ओर से आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने इसके लिए कार्यक्रम प्रभारियों और संयोजकों को तैनात किया है.
राजीव बिन्दल ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण और 22 जनवरी को उस मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे हिमाचल प्रदेश में सभी शहरों, गांवो व मंदिरों में बड़े हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा. 25 जनवरी के बाद श्री अयोध्या जी राम मंदिर दर्शन यात्रा प्रारंभ होगी. इस यात्रा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल को प्रभारी बनाया गया है और इनके साथ 10 लोगों की एक टीम का गठन किया गया है.
बिन्दल ने बताया कि 29 जनवरी को ऊना से श्री अयोध्या जी के लिए पहली ट्रेन दर्शन हेतु जाएगी जिसमें जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के लगभग 1300 रामभक्त जायेंगे जिसके लिए इन जिलों के रामभक्तों की सूचियां एकत्रित की जा रही हैं. इसी प्रकार आने वाले दो महीनो में अनेक गाडि़यों में रामभक्त अयोध्या जी श्री रामलला के दर्शनों हेतु जायेंगे.
उन्होंने बताया कि दीवार लेखन कार्य के लिए पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अमित ठाकुर को प्रभारी तथा प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो तिलक राज शर्मा को संयोजक बनाया गया है. 25 जनवरी को नव मतदाता युवा, युवती सम्मेलन के लिए राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डाॅ0 सिकन्दर कुमार प्रभारी होंगे तथा युवा मोर्चा संयोजक की भूमिका में होगा.
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के लिए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बिन्दल ने कहा कि 25 जनवरी से 10 फरवरी तक विधान सभा अनुसार ग्राम केन्द्र प्रमुख, ग्राम केन्द्र प्रभारी व बूथ पालक की बैठकें आयोजित की जाएंगी जिसके लिए प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर को प्रभारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बिन्दल ने बताया कि लोकसभा एवं विधान सभा स्तर पर चुनावी कार्यालय खोलने के लिए प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा को प्रभारी बनाया गया है. 4 फरवरी से 11 फरवरी से तक गांव चलो अभियान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर को प्रभारी तथा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजीव देष्टा को संयोजक बनाया गया है.
इसके अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों व गैर सरकारी संगठनों के मण्डल स्तरीय कार्यक्रमों हेतु प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा को प्रभारी तथा प्रदेश उपाध्यक्षा एवं पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्षा रश्मिधर सूद को संयोजिका व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा वंदना योगी को सह-संयोजिका का दायित्व दिया गया है.
उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से 22 फरवरी जिला स्तर पर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन किए जाएंगे जिसके लिए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरषोतम गुलेरिया को प्रभारी तथा प्रदेश सचिव मुनीष चैहान को संयोजक बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से 5 मार्च तक पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मण्डल अनुसार बैठकों हेतु प्रदेश सचिव नरेन्द्र अत्री को प्रभारी बनाया गया है. 25 फरवरी से 5 मार्च तक जिला परिषद, बी0डी0सी0, नगर पालिका, नगर निगम, प्रधान, उप-प्रधान सभी की मण्डल अनुसार बैठकें की जाएंगी जिसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. राजीव भारद्वाज प्रभारी होंगे.
उन्होंने बताया कि 15 मार्च से 30 मार्च के मध्य पन्ना प्रमुख व इससे उपर के कार्यकर्ताओं के मण्डल अनुसार बड़े सम्मेलन किए जाएंगे जिसके लिए प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार