धर्मशाला: नौकरी की तलाश में भारत से दुबई की बजाय ओमान पंहुची जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठारना की युवती पवना की वीरवार को सकुशल घर वापसी हो गई. अपने घर पंहुचने पर युवती सहित उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है.
परिजनों ने अपनी लाडली के सुरक्षित घर पंहुचने पर मुख्यमंत्री सहित स्थानीय विधायक केवल पठानिया का आभार जताया है. जिनके हस्तक्षेप से पवना की घर वापसी सम्भव हो पाई है. वहीं घर पंहुच चुकी युवती से अब पुलिस ओमान पहुंचने बारे ब्यान लेगी. इस मामले में एजेंट सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज है जिसकी जांच जारी है.
बता दें कि कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत कुठारना की पवना दुबई में नौकरी के लिए 16 दिसम्बर को गई थी. दिल्ली में विमान में चढ़ने के बाद अपने भाई को वीडियो कॉल की थी, इसके बाद युवती का कोई सुराग नहीं लगा. 27 दिसम्बर को परिवार को ओमान से अज्ञात नंबर से वॉइस मैसेज आया, जिसमें लड़की ने कहा कि उसे और 7-8 और लड़कियों को ओमान ले जाया गया है और उनकी जान खतरे में है.
लड़की ने कहा कि उसका पासपोर्ट और मोबाइल भी कुछ लोगों ने ले लिया है. वहीं इस मामले में 31 दिसम्बर को महिला पुलिस थाने में चंडीगढ़ निवासी श्रुति, मनप्रीत कौर व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया. इसके बाद युवती ने 7-8 जनवरी को भी अपने भाई को लाईव लोकेशन भेजी थी. वहीं, मामले की जांच में जुटी कांगड़ा पुलिस ने ओमान दूतावास से उस लोकेशन को शेयर किया था और युवती को सुरक्षित दूतावास में लाया गया था. इसके बाद वीजा सबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती वीरवार सुबह अपने घर सुरक्षित पहुंच गई है.
उधर एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि ओमान में मुसीबत में फंसी शाहपुर के कुठारना की पवना वीरवार सुबह अपने घर सुरक्षित पहुंच गई है. युवती के ब्यान कलमबद्ध किए जाएंगे. मामले में जांच जारी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार