गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली में एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके में एक सरकारी स्कूल की चारदीवारी पर अलगावादी समर्थित नारे लिखे पाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि यह नारे अलगाववादी समर्थकों द्वारा लिखे गए हैं और इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है.
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि गणतंत्र दिवस से पहले अलगाववादियों ने ऐसी हरकत की है. इससे पहले भी मेट्रो स्टेशन की दीवार पर ऐसे नारे लिखे गए. कुछ दिन पहले ही निहाल विहार थाना के चंद्र विहार इलाके में एक दीवार पर अलगाववाद के समर्थन में नारे लिखे मिले थे. पुलिस ने बताया था कि सोमवार रात अलगवावाद समर्थक भड़काऊ नारे लिखे पाए गए.
इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर महीने में प्रतिबंधित अलगाववादी समर्थित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के हैंडलर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ एक पोस्टर जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली बनेगा अलगाववाद.