धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला कैंपस का निर्माण कार्य शुरू नही होने से नाराज लोगों ने वीरवार (18 जनवरी) से क्रमिक धरना शुरू कर दिया है. धर्मशाला में प्रबुद्ध नागरिकों की ओर से किए गए धरने प्रदर्शन और रैलियों के बाबजूद सुक्खू सरकार सीयू का 30 करोड़ जमा नही करवा पाई है तो उसके चलते अब धर्मशाला के प्रबुद्ध नागरिकों में महिलाओं सहित बुजुर्गों ने सरकार को मनाने के लिए सड़क पर बैठकर गाना गाना शुरू कर दिया है. अब जनता सुक्खू सरकार को गाना गा कर मनाने में जुट गई है.
वीरवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के निर्माण हेतु 30 करोड़ रूपए अविलंब जमा करवाने हेतु सांकेतिक क्रमिक धरना आरंभ किया गया. यह धरना क्रमिक समय तक चलता रहेगा, साथ ही लोगों ने मांगों पर जल्द विचार न किए जाने पर उग्र आंदोलन किए जाने की भी बात कही है. जिसमें धर्मशाला के विभिन्न विभिन्न वार्डो के लोग प्रत्येक दिन शामिल होंगे.
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि जब सीयू के निर्माण को धर्मशाला की भूमि चयनित हुई तो लोगों ने आस लगाई थी उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य जिलों सहित राज्य में नहीं जाना पड़ेगा और सीयू का निर्माण जदरांगल में होने से रोजगार में भी वृद्धि होने की आस जगी थाी, लेकिन अब लोगों को यह आस खत्म होती दिख रही है.
धर्मशाला के प्रबुद्ध नागरिकों की ओर से किया जा रहे इस धरने पर हर रोज धर्मशाला की जनता अपनी मांग के समर्थन में बैठेगी तथा सरकार से गुहार लगाएगी कि धर्मशाला परिसर का निमार्ण कार्य अविलंब शुरू हो. इस कड़ी में आज अद्रराड के वार्ड नंबर तीन महिलाओं ने धरने की बागडोर को थामा. धरने पर उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से अविलंब पैसा जमा करवाने की गुहार लगाते हुए कहा कि आप भी एक मध्यम वर्गीय परिवार से है तथा आपने भी अनेक कठिनाइयों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चंबा के विधायकों का भी सहयोग धर्मशाला की जनता को मिला है.
वीरवार को हुए धरने पर अंदराड़ से रजनी देवी, रीना देवी, गायत्री देवी, रक्षा देवी, पिंकी देवी, संतोष कुमारी, कमला देवी, आशो देवी , रीना देवी, कुन्ती देवी, राजो देवी ,रुचि देवी, राधादेवी चंचला देवी अनुराधा देवी इन्दु देवी निर्मला देवी व्यासो देवी हित्मा देवी रानो देवी, रीता देवी आदि उपस्थित रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार