शिमला: श्री सत्य साईं सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने वीरवार (18 जनवरी) को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने संगठन की ओर से सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल चमियाणा, शिमला के लिए 18 लाख रूपये लागत के 30 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट किए.
मुख्यमंत्री ने संगठन के इस परोपकारी योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर संगठन के नॉर्थ जोन के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, सदस्य डॉ. रमेश चौहान, डॉ. मनदीप गोमा, जोगिन्द्र सिंह और दीपक परमार उपस्थित थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार