ऊना: इनरव्हील क्लब ऊना ने इनरव्हील के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय प्राइमरी सेंटर स्कूल रायंसरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्लब ने 10 जरुरतमंद विद्यार्थियों को शूज व जुराबें भेंट की. वहीं 15 विद्यार्थियों को स्बैटर बांटे. क्लब सदस्यों ने इस अवसर पर 100 से अधिक बच्चों को रिफ्रेंशमेंट के रुप में मिठाई भी बांटी.
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए इनर व्हील क्लब ऊना की प्रधान सीमा वशिष्ट ने कहा कि इनर व्हील क्लब के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर क्लब ने बच्चों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
उन्होंने कहा कि इनर व्हील क्लब अपनी स्थापना से लेकर अभी तक लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है. ऊना जिला में भी इनर व्हील क्लब पिछले तीन दशकों से समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्प चला रहा है. इसमें मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षण संबंधी सामग्री भेंट करना, शिक्षकों का सम्मान करना, जरुरतमंद लोगोंं की मदद करना, पौधारोपण, टै्रफिक प्रबंधन व अन्य सामाजिक विषयों को लेकर कार्यक्रम आयोजित करना क्लब की प्रमुख गतिविधियों में शामिल है. उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्प चलाता रहेगा.
इस अवसर पर क्लब की सचिव रमा कंवर, उपाध्यक्ष पूजा कपिला, कैशियर रेखा शर्मा, सदस्यों मीरा मेहता, कमला कंवर, रमा कालिया, अमरजीत बबली, निरुपमा, रंजना बख्शी के अलावा स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार