भारत ने 17 जनवरी को बेंगलुरु के चीन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ कड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया.
पहले मैच 20 ओवर में 212 के स्कोर पर टाई हो गया, जिसके बाद मैच दो सुपर ओवर में चला गया. भारत को सुपर ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने जीत की कगार पर पहुंचाया और गेंदबाजी में रवि बिश्रोई हीरो बन गए. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में इस जीत के साथ भारत सबसे ज्यादा बार टी20 में किसी टीम को क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन गया है.
भारत ने इस सीरीज में जीत के साथ 9वीं वाइटवॉश टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पहले भारत पाकिस्तान के साथ 8-8 की बराबरी पर था, लेकिन बुधवार को भारत ने ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
मैच की बात करें को भारत ने तीसरे टी20 में अफगानिस्तान को दूसरे रोमांचक सुपर ओवर में मात दी. 212 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने भी अपनी पारी की समाप्ति इसी स्कोर पर की. दोनों ने पहले सुपर ओवर में भी 16 -16 रन बनाए.