ईरान के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को ईरान पर पलटवार किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान की सीमा में घुसकर गुरुवार को 7 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ईरान में पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक का दावा किया है. हालांकि इससे जुड़ा अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान का यह कदम ईरान द्वारा ब्लूचिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद आया है, जिसमें ईरान की वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया था. इसे लेकर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई थीतो वहीं जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान की कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इस घटना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.