शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार (17 जनवरी) को एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसा कछच्छम-रिकांगपिओ सड़क पर शुदारंग के पास दोपहर के समय हुआ. बोलेरो कैंपर में सवार सभी पांचों व्यक्तियों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सभी वाहन सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. खाई में कई पलटे खाने के बाद बोलेरो सतलुज नदी तक जा पहुंची.
पांचों मृतक किन्नौर जिला के रहने वाले थे और गाड़ी के एक शोरूम में काम करते थे. इनकी शिनाख्त अभिषेक (24) पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर कल्पा, तनुज (25) पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव व डाकघर ख्वांगी, अरूण (29) पुत्र इन्द्र लाल गांव व डाकघर शोंग, उपेन्द्र (25) पुत्र रविन्द्र कुमार गांव व डाकघर सापनी और समीर (26) पुत्र भगत चंद गांव व डाकघर बारंग के रूप में हुई है.
हादसे के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला गया. शवों को बाहर निकालने में बचाव दलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रस्सी से बांधकर शवों को सड़क तक लाया गया. इसके बाद पुलिस ने इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे का शिकार हुई बोलेरो कैंपर रिकांगपिओ से सांगला की तरफ जा रही थी. माना जा रहा है कि चालक के नियंत्रण खोने की वजह से हादसा हुआ है.
किन्नौर के पुलिस अधीक्षक विवेक चेहल ने बताया कि हादसे में पांच व्यक्तियों की जान गई है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और कारण खंगाले जा रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार