धर्मशाला: मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर के लोगों से रूबरू हुए और जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.
उन्होंने कहा कि सरकार गांव-गांव पहुंच कर इलाके और लोगों की समस्याओं को जानकर इनका प्रभावी समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समस्याओं के स्थायी समाधान के लिये पूरे प्रदेश में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आरम्भ किया है और इस योजना हर विधान सभा क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास को लोगों की राय पर ही आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में सड़कों, भवनों, पुलों, पेयजल योजनाओं, बिजली, महिला मण्डलों और युवक मंडलों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक वर्ष में 550 करोड़ रुपये के कार्य जारी हैं. उन्होंने कहा कि गोपालपुर स्तिथ चिड़ियाघर को कहीं भी स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है और चिड़ियाघर इसी स्थान पर रहेगा.
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर आरंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों को राहत देने के लिये प्रदेश में पहली बार तहसील और उपतहसील स्तर पर विशेष राजस्व अदालत का आयोजन किया गया. इनमें 45 हजार 55 इंतकाल मामलों को स्थापित किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार