कुल्लू: सरकार गांव के द्वार कुल्लू व लाहौल स्पीति में कार्यक्रम आयोजित किए गए. कुल्लू जिले में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आज बजौरा में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्राप्त 33 शिकायतों में से 25 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के भीतर निपटारे के निर्देश दिए .
इस अवसर पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार गावं के द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव द्वार पर जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करना तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास के किए गए कार्यों तथा जनहित में लिए गए निर्णय के बारे में जनता के द्वार पर जाकर जानकारी प्रदान करना है . उन्होंने अधिकारियों को लोगों की शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता का बर्ताव करते हुए तत्काल समाधान करने के निर्देश दिये.
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत स्पिति खंड के ताबो गांव में बुधवार (17 जनवरी) को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में 11 शिकायतें आई जिनका मौके पर ही निपटारा गया . जबकि 27 मांगों पर सकारात्मक कारवाई करने का आश्वसन दिया. इसके साथ ही 8 इंतकाल मौके पर निपटाए गए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार