धर्मशाला: कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाना कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य है. ये विचार उन्होंने बुधवार (17 जनवरी) को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत पलोहड़ा में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए.
कृषि मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद व्यवस्था परिवर्तन का नया दौर शुरू हुआ है. प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में अनेक ऐतिहासिक फैसले लेने के साथ उन्हें धरातल पर लागू किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार तहसील व उपतहसील स्तर पर विशेष इंतकाल राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है. इन राजस्व लोक अदालतों के जरिए अब तक 65 हजार से अधिक इंतकाल के लंबित मामलों का निपटारा कर लोगों को लाभान्वित किया गया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गत बरसात के दौरान आई भयंकर आपदा से 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश के लिए कोई विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने बरसात से प्रभावित हुए परिवारों तथा किसानों के पुनर्वास तथा पुनरुत्थान के लिए 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया है.
‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में 127 समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया. जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिये गए. इन समस्याओं में अधिकतर मामले लोक निर्माण विभाग,जलशक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग , बिजली विभाग से सम्बंधित थे.
कृषि मंत्री ने इस मौके पर विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया. इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर में 420 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार