धर्मशाला: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार (17 जनवरी) को प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने धर्मशाला के डिपो बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में सफाई अभियान चलाया.
राकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आहवान पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहरवासी भी सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश सचिव विशाल चौहान, पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी, मंडलाध्यक्ष धर्मशाला डॉ. विशाल नैहरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार