अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का सीक्वल बनने जा रहा है. डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिल बेचारा-2’. इसलिए फिल्म के सीक्वल की बात हवा की तरह फैल गई. साथ ही सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई. ‘दिल बेचारा’ फिल्म 2020 में ओटीटी पर सुशांत सिंह की मौत के बाद रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी ने स्क्रीन शेयर किया था.
निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने कास्ट, रिलीज डेट, कहानी के बारे में कुछ नहीं लिखा है. इसके बाद सुशांत के फैंस ने अपनी भावनाएं व्यक्त करना शुरू कर दिया. हर किसी का ध्यान इस बात पर टिक गया है कि ‘दिल बेचारा-2’ में कौन सा एक्टर होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार