शिमला: विपक्षी दल भाजपा ने प्रदेश में सतारूढ़ कांग्रेस सरकार के व्यवस्था परिवर्तन और नया दौर को जुमला करार दिया है. भाजपा का आरोप है कि इस समय कुप्रबंधन का ऐसा दौर चला कि नया दौर का नारा देने वाली सरकार से सभी लोग परेशान हो चुके हैं. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बलवीर वर्मा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए हर क्षेत्र से गारंटी दे डाली परन्तु अपनी एक भी गारंटी पूरी करने की उनके पास इच्छाशक्ति, न सामर्थ्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले गारंटी दी थी कि मोबाइल क्लिनिक (वैन) से होगा हर गावं में मुफ्त इलाज परन्तु आज सरकार की वो वैन कहां गई? सरकार ये बताये कि जयराम सरकार क़े समय चली योजनाओं को नया नाम देकर आप अब जनमंच की जगह सरकार गावं की ओर कार्यक्रम चलाने की बात कर हैं क्या इन वैन (मोबाइल क्लिनिक ) को भी साथ ले जाने का प्रयास सरकार करेगी.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जो सुविधाएं स्वास्थय क़े क्षेत्र में दी गई थी मात्र उन्हें बंद करने का कार्य सरकार ने किया है. पिछली सरकार की बड़ी व सफल योजना हिमकेयर इस सरकार की नालायकी की वजह से बंद होने क़े कगार पर है. प्रदेश सरकार हिमकेयर योजना का पैसा अस्पतालों को जारी नहीं कर रही है जो कि 200 करोड़ से ऊपर की देनदारी सरकार के ऊपर हो चुकी है. आलम यह है कि आज प्राइवेट अस्पताओं क़े साथ साथ प्रदेश क़े मेडिकल कॉलेज भी निशुल्क इलाज से आनाकानी कर रहें है. क्रसना लैब जो कि मेडिकल क्षेत्र में प्रदेश में अपनी सेवाएं दी रहे थे. तकरीबन 54 करोड़ रूपये देय हैं और बार-बार कंपनी के नोटिस दिए जाने के बावजूद यह पैसा प्रदेश सरकार ने इस लैब को नहीं दिया है. आज लैब पर दबाव बना कर कार्य करवाया जा रहा है.
उनका कहना है कि क्रसना लैब में कम से कम 18,000 हिमाचली युवा कार्यरत है जिन पर आज अपनी नौकरी खोने का डर बना हुआ है जिससे साफ पता चलता है कि यह सरकार युवा विरोधी सरकार है.
बलवीर वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार संसाधन विहीन है. उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीब हितैषी सरकार नहीं है. झूठे वादे और झूठी गांरटी देकर सत्ता में आई सरकार है और हिमाचल प्रदेश के वासियों की किसी भी प्रकार से चिंता इस सरकार को नहीं हैं. मात्र सत्ता प्राप्त करने के लिए छलावा कर झूठे वादे कर आज गरीब जनता को खून के आंसू रुला रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार