शिमला: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजधानी शिमला में बुधवार (17 जनवरी) को हल्के बादल छाए हुए हैं, जबकि बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर जैसे मैदानी इलाकों में घना कोहरा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्की बर्फ़बारी हो सकती है. हालांकि 18 से 23 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं.
राज्य में लंबे समय से बारिश-बर्फबारी नहीं होने से लोगों को शुष्क ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की रात लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -8.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में -1.6 डिग्री और शिमला जिला के नारकंडा में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा. शिमला शहर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, सुंदरनगर व भुंतर में 1.7 डिग्री, ऊना में 2 डिग्री, धर्मशाला में 5.2, नाहन में 7.1, पालमपुर में 4, सोलन में 1.8, मनाली में 1.1, कांगड़ा में 3.6, मंडी में 1.7, चम्बा में 3.9, डल्हौजी में 2.8, जुब्बड़हट्टी में 5.2, कुफरी में 2.2, रिकांगपिओ में 1.6, सियोबाग में 1.4 और बरठीं में 2.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
शिमला शहर में दो साल से हो रहा बर्फबारी का इंतजार
राज्य के पहाड़ी इलाकों में इस बार बहुत कम बर्फ गिरी है. शिमला शहर में तो पिछले करीब दो साल से बर्फबारी नहीं हुई है. अंतिम बार फरवरी 2022 में शिमला शहर बर्फबारी से ढका था. लेकिन इसके बाद यहां बर्फबारी नहीं हुई. वर्ष 2023 के विंटर सीजन में शिमला शहर बर्फबारी के लिए तरसता रहा. बीते साल जनवरी के महीने में यहां की सबसे ऊंची चोटी जाखू में छह सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी. जबकि पूरा शहर बर्फ़बारी से अछूता रहा. इस बार भी विंटर सीजन में यही स्थिति बनी हुई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार