नाहन: सिखों के दशम गुरु गोबिंद सिंह के 357 वे प्रकाश उत्सव पर बुधवार (17 जनवरी) को नाहन में दशमेश गुरुद्वारा साहेब में अनेक आयोजन किये जा रहे हैं. गुरुद्वारा साहेब को बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया है और शब्द कीर्तन किया जा रहा है. रागी दस्ते गुरबाणी का संचार कर रहे हैं. सुबह से ही गुरुद्वारा साहेब में लोग माथा टेकने पहुंच रहे हैं. इसके इलावा लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है.
दशमेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह ने बतायाकि गुरु गोबिंद सिंह 30 अप्रेल को नाहन आये थे और लगभग आठ महीने यहां पर रहे उसके बाद उन्होंने पोंटा साहेब की स्थापना की. आज प्रकाश उत्सव पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैं.
अमृत शाह ने बताया कि आज गुरुद्वारा साहेब में शब्द कीर्तन का आयोजन है जिसकजिसमे लोग शेधापूर्वक भाग ले रहे हैं इसके इलावा शाम को नगर कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार