भारतीय चेस प्लेयर आर प्रग्नानंदा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को चौथे राउंड में हराने के बाद प्रग्नानंदा लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद को हराकर नंबर-1 भारतीय ग्रैंड मास्टर बन गए हैं. प्रग्नानंदा ने पिछले साल भी इसी इवेंट में डिंग को मात दी थी. प्रग्नानंदा ने टाटा स्टील मास्टर्स 2023 के चौथे दौर में विश्व चैंपियन को हराया. प्रग्नानंदा ने जीएम डिंग लिरेन को हराने के लिए काले मोहरों के साथ शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ प्रग्नानंदा अब विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं.
युवा शतरंज खिलाड़ी प्रग्नानंदा ने कहा है कि मैं यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद उत्सुक हूं कि मेरा देश वैश्विक मंच पर अच्छा प्रदर्शन करे. उन्होंने कहा कि जब भी मैं खेलता हूं, मेरा लक्ष्य देश के लिए और अधिक सम्मान जीतना रहता है.
बता दें कि 2023 में वह विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए और विश्वनाथन आनंद के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने हैं. वर्ष 22 में प्रग्नानंदा ने मैग्नस कार्लसन को कई बार हराकर शतरंज की दुनिया में सुर्खियां बटोरीं. चेन्नई स्थित प्रगनानंद, जो गणित से प्यार करते हैं और टीवी देखकर या तमिल संगीत सुनकर आराम करते हैं, उन्होनें 2023 में हांग्जो एशियाई खेलों में रजत पदक भी जीता था.
टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में इस जीत से प्रग्नानंदा पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गए और 2748.3 की रेटिंग के साथ एफआईडीई की लाइव रेटिंग में देश के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी बने हैं, जबकि आनंद 2748 पर हैं.