ईरान ने मंगलवार (16 जनवरी) को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की. ईरान ने पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और द्रोण से हमला किया है. इस घटना से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. जहां ईरान ने इस हमले में में कई आतंकियों के मारे जाने की बात कही है, वहीं पाकिस्तान ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दो मासूम बच्चों की भी मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हुए हैं. दरअसल पाकिस्तान की सीमा के पास आतंकवादी समूह जैश अल-अदल ने ईरान के सुरक्षाबलों पर हमले किए थे. जिसके बाद ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स द्वारा बलूची समूह जैश अल अदल के ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया.
आतंकी संगठन जैश अल-अदल के खिलाफ हमला
ईरान ने पाकिस्तान पर जो एयर स्ट्राइक की है वो जैश अल-अदल आतंकवादी संगठन के खिलाफ की हैं. यह आतंकी संगठन पाकिस्तान में रहते हुए बड़े पैमाने पर सीमा पार आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता है. इसका मकसद सिर्फ सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत को ईरान से आजाद करना है.
क्या है आतंकी संगठन जैश अल-अदल
1- सुन्नी आतंकवादी संगठन है, 2012 में यह संगठन बना था
2- सलाउद्दीन फारूकी इस संगठन का सरगना है
3- पाकिस्तान बॉर्डर पर जैश अल-अदल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है
4- ईरान के अंदर लगातार हमले करता आ रहा है
5- कई बार ईरानी बॉर्डर पर पुलिस की किडनैपिंग भी की
5- जैश अल-अदल लगातार ईरानी सीमा पर हमले करता आ रहा है
6- जैश अल-अदल चाहता है कि ईरान का दक्षिणी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान को आजाद कर दिया जाए
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से कई बार ईरानी सीमा पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं. ये हमले किसी और ने नहीं बल्कि आतंकी संगठन जैश अल-अदल द्वारा किए गए हैं. इन हमलों को लेकर ईरान, पाकिस्तान से कई बार नाराजगी भी जाहिर कर चुका है. दिसंबर 2023 में ईरान के दक्षिणी प्रांत में पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ था, जिसमें करीब 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी. इस घटना पर ईरान ने कड़ी आपत्ति जताई थी और पाकिस्तान को जमकर चेतावनी दी थी. ईरान ने कहा था कि पाकिस्तान अपनी सीमाओं पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा है, इसकी उसे खामयाजा भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि पाकिस्तान पर हमेशा से आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता आ रहा है. जैश ए मोहम्मद, अल कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे कई आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान की जमीन पर फल फूल रहे हैं. ये संगठन पाकिस्तान में रहकर अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं और इनका पाकिस्तानी शासन पूरा तरह से मदद करता है. इन्हीं आतंकी संगठनों में से एक है जैश अल-अदल.