The Sabarmati Report: एक्टर विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से फिल्म 12वीं फेल को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. मैसी अब एकता कपूर की राजनीतिक थ्रिलर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगे. हाल ही में विक्रांत ने एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद एक्टर के फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं है- पोस्ट शेयर कर दी जानकारी बता दें कि एक्टर विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके कैप्शन दिया, “एक अनकही कहानी के साथ इतिहास को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए, साबरमती रिपोर्ट-2002 की घटना की यात्रा जिसने पूरे देश पर एक अमिट छाप छोड़ी!”
मूवी में है इस घटना का जिक्र फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर रंजन चंदेल ने किया है. इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी 27 फरवरी, 2002 को भारत के गुजरात राज्य में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना पर आधारित है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार