शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सतारूढ़ कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मंगलवार (16 जनवरी) को शिमला में अहम बैठक हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,सरकार में मंत्री, सीपीएस, विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज़िला व ब्लाक अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ. कांग्रेस ने साफ किया है कि हिमाचल विरोधी भाजपा का संदेश लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी. प्रतिभा सिंह ने लोस चुनाव के लिए जल्द उम्मीदवारों की घोषणा का दावा किया है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी. सरकार जल्द ही लोक निर्माण विभाग व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार रोजगार के पदों का सृजन करेगी. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्टार्टअप योजना शुरू कर दी गई है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को ई वाहन व सोर ऊर्जा सयंत्र स्थापित करने पर सरकार की ओर से उपदान उपलब्ध करवाया जाएगा.
सुक्खू ने कहा कि सरकार ने ओपीएस लागू कर अपनी पहली गारंटी पूरी की है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय लोगों को राहत देने का बहुत बड़ा कार्य प्रदेश सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि आपदा राहत मैन्युल में संसोधन कर प्रभावित लोगों को भी बड़ी राहत दी गई. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि आपदा के समय उन्होंने सरकार को कोई भी सहयोग नही दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा अब किस मुंह से इन चुनावों में वोट मांगेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में सरकार ने बेहतरीन काम किया है और इसी काम को लेकर जनता के बीच कांग्रेस पार्टी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ ही कांग्रेस का प्रत्याशी होगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि न तो कोई कैबिनेट मंत्री नाराज है और न ही विधायक.
सुक्खू ने पार्टी पदाधिकारियों को आह्वान किया कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धियों व भावी योजनाओं को पूरी जानकारी देनी होगी. उन्होंने कहा कि कल 17 जनवरी से प्रदेश में सरकार गांव के द्वार एक अभियान शुरू कर रही है जिसमें हर मंत्री,विधायक व अन्य नेता गांव गांव जाकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां व भावी योजनाओं की पूरी जानकारी देंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद अहम हैं और बैठक में चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. जल्द ही उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे, ताकि जल्द से जल्द मैदान में उतरा जा सके. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा देश भर में झूठ फैलाने का काम कर रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा में राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का सहयोग नहीं किया. आपदा के दौरान राज्य सरकार ने प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई के बारे में भी भाजपा बात नहीं की.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन में तालमेल हो, इसके लिए बेहतरीन चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को चारों खाने चित्त करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा एंटी हिमाचल स्टांस काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है. पहले की तरह जीत का दस्तूर प्रदेश में बरकरार रहेगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार