ऊना: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को ऊना में इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली करारी शिकस्त के बाद आज सहयोगी दल भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने में कतरा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उधर बंगाल में ममता बनर्जी सीटें देने को तैयार नहीं हैं. इधर नीतीश कुमार संयोजक बनने के लिए तैयार नहीं हैं. शरद पवार अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और जब खड़गे का नाम आया तो गांधी परिवार तैयार नहीं है. यह गठबंधन नहीं सिर्फ इंटरटेनमेंट है.”
नेताओं द्वारा लगातार कांग्रेस छोड़ने पर चुटकी लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा छलावा है. आज जिस कांग्रेस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी लोगों को न्याय दिलाने की बात करते हैं वहां कांग्रेस के नेताओं को ही न्याय नहीं मिल रहा है. एक के बाद एक बड़ा नेता कांग्रेस को छोड़ रहा है.
अनुराग ने कहा कि कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, अश्विनी कुमार, हिमंता बिस्वा शर्मा, सुरेश जाखड़, आरपीएन सिंह, अनिल एंटोनी, हार्दिक पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस छोड़ दी है. अपनी पार्टी में ही न्याय न मिलने के कारण आज कांग्रेस छोड़ने वालों की लंबी लाइन लगी है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी को सम्मान मिला है. हम अच्छे लोगों को अपना परिवार मानते हैं. यही कारण है की आज कोई मुख्यमंत्री है, कोई केंद्रीय मंत्री है, कोई सांसद है, कोई विधायक है. आज लोग मोदी जी के विकास के साथ जुड़ना चाहते हैं.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार