धर्मशाला: पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से शहर का सौंदर्यकरण किया जा रहा है और विधायक इसका श्रेय ले रहे हैं.पूर्व विधायक ने कहा कि धर्मशाला में हो रहे विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जरूर करें.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को मकर सक्रांति के अवसर पर पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने मां चामुंडा मंदिर परिसर में स्वच्छ्ता अभियान छेड़ा.इस दौरान पूर्व विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर परिसर की सफाई की.स्वछता अभियान के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के विकास में सहयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सहयोग रहा है.धर्मशाला को स्मार्ट सिटी की देन भी प्रधानमंत्री की है.इसके माध्यम से ही धर्मशाला का विकास हो रहा है.लेकिन धर्मशाला के विधायक विकास कार्यों का शिलान्यास और उदघाटन करते समय एक बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद नहीं कर रहे.
पूर्व विधायक ने कहा कि यह अब सर्वविदित है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार धर्मशाला सहित जिला कांगड़ा से सौतेला व्यवहार कर रही है.कांगड़ा के पर्यटन क्षेत्रों में अवैध बसूली हो या फिर धार्मिक क्षेत्रों में लाइट के साथ तोड़-फोड़ के मामले हों, ऐसे कई मामले प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निर्देशों पर सामने लाये जा रहे हैं।
साभार- हिन्दुस्थान समाचार