धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में मकर संक्राति के पर्व पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने दो सौगातें हिमाचलवासियों को दीं.
रविवार को सुबह विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के कचहरी चौक पर 150 मीटर ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने दांडी में दुनिया के सबसे ऊंचे फिडलहैड लुंगड़ू स्कल्पचर का भी लोकार्पण किया. यह फडलहैड लुंगड़ू स्कल्पचर दुनिया में सबसे ऊंचा बताया जा रहा है. इसके सत्यापन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स को लिखा गया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि सबसे ऊंचा तिरंगा व फडलहैड लुंगड़ू धर्मशाला में पर्यटन का नया अध्याय लिखेंगे. देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेगा.
इससे पहले कचहरी चौक पर तिरंगे का लोकार्पण करते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के तहत यह तिरंगा लगाया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि इससे पहले तिरंगे का ट्रायल किया गया था. इसके बाद इस तिरंगे को जनता के नाम समर्पित किया गया है. सुधीर शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के 75 प्रोजेक्टों में स्मार्ट रोड एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. धर्मशाला में इस प्रोजेक्ट पर अब तेजी से काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि जिस समय यह परियोजना बन रही थी, उसी समय उन्होंने इस बारे में एक सपना देखा था. वह चाहते थे कि धर्मशाला शहर में किसी एक जगह ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जाए, जिससे देश-विदेश से आने वाले सैलानियों में अच्छा संदेश दिया जा सके. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि यह तिरंगा दिन-रात रोशनी से जगमग होगा. धर्मशाला में बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा, एचपीसीए क्रि केट स्टेडियम, शहीद स्मारक, शिक्षा बोर्ड, जिला मुख्यालय आदि प्रमुख पहचान हैं. इसके अलावा कृषि, बागबानी, पशुपालन, एक्साइज, इंडस्ट्रीज, दर्जनों बैंक, अस्पताल के अलावा पर्यटन निगम के व प्राइवेट होटल हैं. इनमें रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इन लोगों में हाई एंड टूरिस्ट भी शामिल रहते हैं. ऐसे में 150 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा हर किसी को आकर्षित करेगा. इससे देश-दुनिया में सारा शहर फिर से ट्रैंड करने लगेगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने इसके लिए समूचे धर्मशाला हलके, कांगड़ा जिला व प्रदेशवासियों को बधाई दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत सभी प्रोजेक्ट तेजी से चल रहे हैं. इसके अलावा नगर निगम के सभी वार्डों में काम रफ्तार पकड़ रहा है. आमजन की सुविधा के लिए उन्होंने दाड़ी, धर्मशाला शहर व ढगवार में विधायक आफिस खोले हैं, जहां से जनता की समस्याएं उन तक पहुंच रही हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला हलके में समग्र विकास किया जा रहा है. सड़कों पर पुलों का काम तेजी पकड़ रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार