शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार से समूचे प्रदेश में बीजेपी द्वारा देवालयों में सफाई अभियान की शुरुआत की गई. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी शिमला क़े सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्राचीन व ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पहुंच कर सफ़ाई अभियान चलाया. इस तरह का अभियान भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में चला रही है. पार्टी के नेता अपने आस पास के सभी मंदिरों में जाकर वहां पर सफ़ाई अभियान चला रहे हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश में उत्साह और उल्लास का माहौल है.
पूर्वाह्न 11 बजे काली बाड़ी मंदिर पहुंचे बीजेपी के सभी नेताओं ने मंदिर परिसर में सफ़ाई अभियान चलाया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष समेत सभी नेताओं ने मंदिर परिसर की धुलाई की.
मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश भर में मंदिरों की साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अयोध्या में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के सदकर्मों का प्रतिफल है कि हम सभी इस शुभ घड़ी के साक्षी बन रहे हैं. पाँच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 22 जून को विधि विधान से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और अयोध्या नगरी को एक वैश्विक नगरी की तरह विकसित किया जा रहा है.
इस मौके पर पत्रकारों द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत पूरी मज़बूती के साथ जुड़ा है और सबका साथ-सबका विकास के ध्येय के साथ आगे बढ़ रहा है. आज भारत के एक कुशल और मज़बूत नेतृत्व के नरेन्द्र मोदी के हाथों में हैं और पूरी दुनिया के सामने शान से खड़ा है. इसलिए किसी को भारत जोड़ने की आवश्यकता नहीं है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार