मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या गुरुग्राम में 2 जनवरी को हुई थी जिसके 11 दिन बाद उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से बरामद हुआ है.
मॉडल का शव फतेहाबाद के टोहाना जगह में मिला है. बलबीर और उसके साथी ने 2 जनवरी की रात को दिव्या का शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था. इस नहर से बहकर यह 11 दिन बाद टोहाना में आ गया, जहां से इसे बरामद किया गया है.