गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट हब के गेटवे के तौर पर कार्य करेगा. साथ ही 2047 तक भारत के विकसित अर्थव्यवस्था बनने के विजन को पूरा करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाला है. अब गिफ्ट सिटी दुनिया के बेहद महत्वपूर्ण फाइनेंशियल हब के तौर पर बनता जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि गिफ्ट सिटी को ग्रीन क्रेडिट्स का प्लेटफॉर्म बनना चाहिए. उन्होंने कहा, 2047 तक भारत के 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के गिफ्ट सिटी को फिनटेक प्रयोगशाला के तौर पर विकसित करना चाहिए.