दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप के झटके दोपहर के 2:50 मिनट पर महसूस किए गए.
बता दें कि विशेषज्ञ दिल्ली-एनसीआर के भूकंप को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता. हालांकि ये भूकंप कब आएगा, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं. इसमें से कुछ दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं. तो वहीं इनके साथ ही कई सक्रिय फॉल्ट्स भी इनसे जुड़ी हुई हैं.
वैज्ञानिक को अनुसार, पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इन प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा जोर से टकराने पर इनपर दबाव ज्यादा पड़ता है और ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता तलाशती है. और इससे डिस्टर्बेंस पैदा होती है तो भूकंप आता है.