ऊना: नई दिल्ली अंब-अंदौरा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर के कोच की सीटों के आरामदायक न होने का मसला रेल यात्रियों ने उठाया है. अंब-अंदौरा से दिल्ली के मध्य सफर करने वाले दर्जनों हिमाचलियों ने इस मामले को अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के ध्यान में लाया है. जिस पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर इस मामले को उनका ध्यान आकर्षित किया है.
राकेश शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में गाड़ी में सफर करने वाले यात्री इस बात को उठा रहे है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के अनुसार वंदे भारत रेलगाड़ी संख्या 22447 व 22448 में एसी चेयर के कोच में बैठने की सीटे आरामदायक नहीं है. यात्रियों को 90 डिग्री कोण पर सीधी सीटों पर बैठकर सफर करना पड़ रहा है. इन सीटों में जरा सी भी लचक नहीं है और यात्रियों को आराम से बैठने की सुविधा नहीं है.
इस संबंध में यात्रियों ने गाड़ी में कार्यरत स्टाफ को भी कई बार आग्रह किया. इसके बावजूद भी इस गाड़ी के कोच व सीटों में बदलाव नहीं लाया गया है. गाड़ी में सफर करने वाले यात्रियों में विशेषकर बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों व दिव्यागों को बड़ी असुविधा झेलनी पड़ रही है.
राकेश शर्मा ने पत्र में लिखा है कि करीब पांच घंटे लंबे सफर में सीटों के आरामदायक न होने से यात्रियों को कठिनाई आ रही है. जिसमें इस गाड़ी की लोकप्रियता में कमी आ सकती है.
उन्होंने कहा कि ऊना से दिल्ली के मध्य मात्र पांच घंटे में इस ट्रेन से सफर संभव होता है. लेकिन इस तकनीकी कमी के चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि वंदे भारत ट्रेन में सीटों को आरामदायक बनाकर यात्रियों के सफर को सुगम बनाए. उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भी इस पत्र की प्रति भेजते हुए उनसे भी इस मसले को रेल मंत्री से उठाकर हल करने की मांग की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार