धर्मशाला: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बुधवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरोटा सूरियां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरे बच्चों को समर्पित किए. उन्होंने स्कूल परिसर में रबलु राम गुलेरिया तथा प्रेमी देवी मेमोरियल साइंस पार्क का भी लोकार्पण कर बच्चों को इसकी सौगात दी.
उन्होंने स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने स्कूल में साइंस पार्क बनाने में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित क्षेत्र की सुगनाड़ा गांव के निवासी व चंडीगढ़ में कार्यरत टीजीटी अध्यापक संजय धीमान के प्रयासों, योगदान व स्कूल की प्रशंसा की. उल्लेखनीय है कि इस साइंस पार्क को स्कूल में पड़े पुराने सामान से बहुत ही कम लागत में तैयार किया गया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि इस साइंस पार्क में स्क्रैप से कई मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं जो बच्चों को पढ़ाई के साथ प्रैक्टिकल कार्य करने में काफी मददगार साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए कई कारगर कदम उठा रही है तथा विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने सहित मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही उन्हें अनुशासन और मेहनत के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने छात्रों,अभिभावकों तथा अध्यापकों से समय-समय पर आपसी तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया.
इस मौके पर कृषि मंत्री ने स्कूल के लिए भूमि दान करने वाले स्व. रबलु राम गुलेरिया व प्रेमी देवी के परिजनों को भी सम्मानित किया.
चंद्र कुमार ने नगरोटा सूरियां क्षेत्र में विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि स्कूल में 10 लाख रुपए की राशि से खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि साढ़े आठ किलोमीटर लंबे कथोली-वनतुंगली वाया पुराना वासा सड़क के सुधारीकरण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है. जिस पर कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार