कुल्लू: विजिलेंस टीम द्वारा एनएचएआई के इंजीनियर को रिश्वत खोरी मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इंजीनियर ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में मोटी रकम की मांग की थी.जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा एनएचएआई से घर की तरफ जाने वाले मार्ग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था लेकिन अधिकारी बिना पैसे के कार्य करने को तैयार नहीं हुआ. उसने आवदेनकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग की. आवेदनकर्ता द्वारा इसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दी गई.
विजिलेंस विभाग के डीएसपी अजय ने बताया कि सूचना के आधार पर इंजिनियर तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया गया. बुधवार (10 जनवरी) को योजना के अनुसार आरोपी देवांशु कुमार को सब्जी मंडी के समीप 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार