कुल्लू: राम लला 496 वर्षों के बाद अपने जन्मस्थान पर विराजमान होने वाले हैं. इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए भगवान रघुनाथ जी के मुख्य छड़ीबद्दार महेश्वर सिंह को बुधवार (10 जनवरी) को अयोध्या जी से आया निमंत्रण सौंपा गया है. निमंत्रण पत्र पहुंचाने के लिए विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज राणा भगवान रघुनाथ मंदिर में पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद राणा द्वारा निमंत्रण पत्र महेश्वर सिंह को सौंपा गया.
रघुनाथ जी के प्रथम सेवक महेश्वर सिंह द्वारा निमंत्रण पत्र भगवान रघुनाथ जी को पुजारी के माध्यम से समर्पित किया गया.
लेखराज राणा ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में 52 धर्माचार्यों के अतिरिक्त 15 अन्य लोगों को राम मंदिर प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है. राजा महेश्वर सिंह की श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजा गया निमंत्रण पत्र सौंपा गया. महेश्वर सिंह जी का धार्मिक आयोजनों में विशेष योगदान रहा है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं. उनके पिता राजा वीरभद्र सिंह की सरकार में धर्मांतरण विरोधी बिल पारित हुआ जबकि तत्कालील केंद्र सरकार द्वारा इसका विरोध किया गया था. सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था रही है. इसी प्रकार ग्रेट खली को भी निमंत्रण भेजा गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार