शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार में बने दो नए मंत्रियों को लगभग चार सप्ताह बाद विभाग आबंटित कर दिए गए हैं. राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा और वोकेशनल व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एजुकेशन विभाग मिला है. वहीं यादवेंद्र गोमा को आयुष व युवा सेवाएं एंव खेल विभाग दिया गया है. दोनों पहली बार मंत्री बने हैं.
अहम बात यह है कि विक्रमादित्य सिंह से युवा सेवाएं व खेल विभाग वापिस ले लिया गया है. अब उनके पास सिर्फ लोकनिर्माण विभाग ही बचा है. युवा सेवाएं व खेल विभाग दायित्व यादवेंद्र गोमा को दिया गया है. इसी तरह शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से वोकेशनल व इंडस्टियल ट्रेनिंग एजुकेशन लेकर राजेश धर्माणी को मिला है. उद्योग मंत्री का जिम्मा संभाल रहे हर्षवर्धन चौहान से आयुष विभाग वापिस लेकर यादवेंद्र गोमा को दिया गया है.
मुख्यमंत्री के पास सबसे ज्यादा छह विभाग हैं. इनमें वित, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, कार्मिक विभाग शामिल हैं. इसके बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास चार विभाग हैं. इनमें जलशक्ति, परिवहन, भाषा, कला व संस्कृति व सहकारिता का जिम्मा मुकेश अग्निहोत्री के पास है.
बता दें कि सुक्खू मंत्रिमंडल में शामिल दो नए मंत्रियों राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने बीते 12 दिसंबर को पद व गोपनीयता की शपथ ली थी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दोनों मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. सुक्खू मंत्रिमंडल में अभी भी मंत्री का एक पद रिक्त चल रहा है.ने दोनों मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. सुक्खू मंत्रिमंडल में अभी भी मंत्री का एक पद रिक्त चल रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
साभार- हिन्दुस्थान समाचार