मंडी: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा वाले कांग्रेस सरकार की गारंटियों की बात करते हैं. लेकिन मोदी सरकार ने 2014 में किए चुनावी वादे आज तक पूरे नहीं किए.
मंडी के समीप बिजणी में मंगलवार को द्रंग विस के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि एक साल में दो करोड़ नौकरियां और काले धन को वापस लाकर 15-15 लाख रूपए हर देशवासी के खाते में डालने की बात अब जुमला साबित हुई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नाम से विकास जुड़ा हुआ है. जब-जब भी देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है विकास के नए आयाम स्थापित हुए हं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व की जयराम सरकार ने प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाकर यहां की आर्थिकी बिगाड़ कर रख दी है. इसके बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार पांच साल के कार्यकाल में अपनी गारंटियों को पूरा करेगी.
कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि पूर्व मु यमंत्री वीरभद्र सिंह का हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहा है. उनके कार्यकाल में द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सैंकड़ों की तादाद में सरकारी संस्थान खोले गए हैं. वहीं पर आठ बार विधायक रहते हुए भी उन्होंने द्रंग के विकास में कोई कसर नहीं छोंड़ी है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार विधान सभा में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने की बात कर रही है. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी न पंचायतीराज संस्थाओं में मलिाओं का आरक्षण देने की शुरूआत की है और डा. मनमोहन सिंह ने इसे 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ाया.
कौल सिंह ने कहा कि हिमाचल देव भूमि के नाम से मशहूर है, यहां के लोगों की देवी देवताओं पर आस्था है. भगवान राम के यहां पर ढाई सौ से ज्यादा मंदिर हैं. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है इसका भी स्वागत है. मगर भाजपा अब राम मंदिर के नाम पर वोट मांगेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राममंदिर के ताले खुलवा कर वहां पूजा शुरू करवाई थी. अयोध्या में राम मंदिर भाजपा ने नहीं बल्कि देश के हर नागरिक ने बनवाया है. गांव-गांव ईंटे भेज कर चंदा इक्टठा किया गया, इसमें सभी देशवासियों का योगदान है.
द्रंग के लोगों ने मुझे घर बैठा दिया
चुनावी हार का दर्द कौल सिंह को अब भी सता रहा है. उन्होंने कहा कि द्रंग के लोगों ने मुझे घर पर बैठा दिया. इसलिए अब लोगों के काम नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य होंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कहने पर काम होंगे. इसके लिए अधिकारियों को भी कहा जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार