शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 16 जनवरी को शिमला में बैठक बुलाई है.
मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बहुत ही मजबूत स्थिति में है. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को राजीव भवन शिमला में सभी जिला व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों व अग्रणी संगठनों के प्रदेश प्रमुखों की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्रीगण, कांग्रेस विधायक बुलाये गए है. इसके अलावा पार्टी के उन नेताओं को भी बुलाया गया है, जिन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई में सम्पन्न होगी. राहुल गांधी की यह यात्रा पूर्व में भारत जोड़ो यात्रा की तरह मील का पत्थर साबित होगी.
प्रतिभा सिंह ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भगवान श्रीराम सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी के हैं. उन्होंने कहा कि इस पर कोई भी राजनीति नही की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और हम सब देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में हजारों देवी देवताओं के मंदिरों का जीर्णोद्धार किया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है जिसे वह अपना सौभाग्य मानती है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार