धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज मंगलवार को “विकसित भारत 2047” के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल होंगे. वहीं समापन समारोह में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे.
जिला स्तरीय आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान विजेता रहे प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. जिसमें पहला पुरस्कार हासिल करने वाले को 1लाख रूपये, दूसरा पुरस्कार हासिल करने वाले को 50 हजार, तृतीय पुरस्कार हासिल करने वाले को 25 हजार और चौथा पुरस्कार हासिल करने वाले को भी 25 हजार रुपये इनाम में मिलेंगे.
इस संबंध में “विकसित भारत 2047” के नोडल अधिकारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील ठाकुर के अनुसार नेहरू युवा केंद्र के तत्ववाधान में केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर एक के सेमिनार हाल में “विकसित भारत 2047” पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में पूरे जिले के शिक्षण संस्थानों के बच्चे भाग ले रहे हैं. इसमें पहले चार स्थानों पर रहने वाले विजेताओं को 12 जनवरी को होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय की सहभागिता रहेगी.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं में महत्वाकांक्षा बढ़ोतरी और देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के साथ अमृत काल के दौरान भारत की विकास यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने और उनके आगे के विकास और सशक्तिकरण के लिए नेतृत्व गुणों, संचार कौशल के साथ युवाओं की पहचान करना है. इसके साथ ही युवा वक्ताओं को कोशल दिखाने और अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए मंच प्रदान करना है . इसके लिए प्रतिभागी की आयु 12 जनवरी तक 15 से 29 वर्ष की होनी चाहिए और प्रतिभागी जिला कांगड़ा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार