शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के कई स्थानों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है. मैदानी भागों में दोपहर तक लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के पहाड़ी इलाकों में घूमने आए सैलानी बर्फबारी को तरस गए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 जनवरी को कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली में सर्दियों की पहली बर्फ़बारी भी नहीं हुई है. इन हिल स्टेशनों पर दिसंबर माह में अक्सर बर्फ गिरती है, लेकिन इस बार बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को नहीं मिला. शिमला और मनाली में नव वर्ष और क्रिसमस पर भी बर्फ नहीं गिरने से सैलानियों को मायूस होकर लौटना पड़ा था.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है. 10 जनवरी को राज्य में बारिश व बर्फ़बारी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार की रात राज्य के चार शहरों का पारा माइनस में दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -8.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा समधो में -6.2 डिग्री, कल्पा में -1 और भुंतर में -0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं कई शहरों का पारा शून्य के करीब रिकार्ड हुआ. सियोवाग व मंडी में 0.2, सुंदरनगर में 0.4, रिकांगपिओ में 1.1, नारकंडा में 1.2, ऊना में 1.4, सोलन में 1.5, सराहन में 2.5, चम्बा में 2.9, कुफरी में 3.1, पालमपुर में 3.2, कांगड़ा में 4, शिमला में 4.1, धर्मशाला में 5.2 और डल्हौजी में 5.4 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल के मैदानी इलाकों में सर्दियों में लोगों को बारिश के लिए भी तरसना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में गत तीन माह में सामान्य से कम वर्षा हुई है. दिसंबर महीने में सामान्य से 85% नवंबर में सामान्य से 47% और अक्टूबर में सामान्य से 40% कम वर्षा दर्ज की गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार