धर्मशाला: मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने रविवार (07 जनवरी) को सिविल अस्पताल पालमपुर का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. सीपीएस ने कहा कि सिविल अस्पताल पालमपुर, प्रदेश के बेहतर स्वास्थ्य संस्थानों में से एक है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों के सभी 34 पद भरे हुए हैं. अस्पताल में आंख, कान, नाक, गला, महिला रोग, हड्डी, रेडियोलॉजिस्ट, बाल रोग, मेडिसिन, त्वचा, शल्य चिकित्सा इत्यादि की विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि अस्पताल ने नयें ब्लॉक में प्राइवेट वार्ड, महिला रोग वार्ड की सुविधा आरम्भ कर दी गई है. उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल परिसर में मरीजों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने लेबर रूम को भी 25 जनवरी तक नयें ब्लॉक में आरम्भ करने के आदेश दिये. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने सिविल अस्पताल के नयें भवन में भी मरीजों के लिये उपलब्ध सुविधाओं को आरम्भ करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार