नाहन: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने सिरमौर जिला के आपदा प्रभावित 1388 प्रभावितों को 9.88 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करने पर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है. विनय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने नाहन प्रवास के दौरान जिला के कुल 1388 आपदा प्रभावित लाभार्थियों में से 30 लाभार्थियों को चेक के माध्यम से और अन्य सभी प्रभावितों को नाहन चौगान से ही डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में आपदा राहत राशि स्थानांतरित की थी.
विनय कुमार ने कहा कि भारी बारिश के कारण रेणुका जी क्षेत्र के संगड़ाह उप-मंडल में 12 लोगों के मकान पूरी तरह क्षति ग्रस्त हुए थे जिन्हें तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया गया, 87 लोगों के मकानों को आंशिक नुकसान हुआ जिन्हें एक-एक लाख रुपये प्रति प्रभावित दिया गया, 65 गौशालाओं को नुकसान हआ जिसमें 50-50 हजार रुपये प्रति गौशाला मुआवजा दिया गया.
इसी प्रकार पशुधन के नुकसान पर 55 हजार रुपये तथा 16 लोगों की फसल और भूमि के नुकसान पर उन्हें चार हजार और दस हजार रुपये की दर से मुआवजा प्रदान किया गया. जबकि एक दुकान को नुकसान पर होने पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार