शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भगवान भारत की साझी सांस्कृतिक विरासत हैं. हर भारतीय को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन होगा. पाँच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद यह शुभ घड़ी आई है. इस दिन भारत भर में दिवाली मनेगी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 22 जनवरी के दिन प्रधानमंत्री ने निर्देशानुसार अपने घर, स्थानीय मंदिरों में जाकर इस शुभ घड़ी का उत्सव मनाएंगे. अपने जन्मदिन के अवसर यह बात नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कही.
नेता प्रतिपक्ष कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से आग्रह किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या अवश्य आएं. इसके लिए अयोध्या में विकास के ऐतिहासिक काम हुए हैं. अयोध्या आज विश्व के मानचित्र पर एक वैश्विक शहर बन कर उभरा है. अयोध्या में विश्व स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि देश भर में विकास के की नई गाथा लिखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश इस तीसरी बार भारी जनादेश के साथ प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों से बीजेपी विजयी होगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार