शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मोर्चेबंदी को भाजपा ने अपने सभी सात मोर्चों को लगा दिया है. हर मोर्चा लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं मौजूदा राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर एक जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा.
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की शनिवार को शिमला में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री सिकंदर कुमार, त्रिलोक कपूर और बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे.
भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से कार्यकर्ता कार्य करेंगे, इसे लेकर बैठक में गहन चिंतन हुआ. साथ ही कोर ग्रुप के फैसले भी बैठक में बताए गए. बैठक में केंद्र से 1782 करोड़ जो कि केवल आपदा की घड़ी के लिए प्रदेश को दिए गए उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति एक धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित हुआ.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बैक गियर और इंतजार की सरकार है. कांग्रेस राज में वेतन, विकास और जनकल्याण ठप है और यह सरकार ही ठप है. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से केवल प्रदेश में संस्थान बंद करने का कार्य, स्कूल बंद करने का कार्य, महंगाई बढ़ने का कार्य हिमाचल प्रदेश में चला है. यह जन विरोधी सरकार है. इस सरकार ने राज्य की जनता पर केवल बोझ डालने का काम किया है. 25 जनवरी के बाद प्रदेश में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन, ग्राम केंद्र सम्मेलन का आयोजन करेगी. इन सम्मेलनों से संगठन के कार्य को धार मिलेगी.
रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे. इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. बिंदल ने की. बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर किस प्रकार से बढ़ सके उसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई. तीन राज्यों की जीत के बाद पूरे देश में और हिमाचल में पार्टी की जीत का मार्जिन बढ़ाना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार