हमीरपुर: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (6 जनवरी) हमीरपुर पहुंचे. उन्होंने ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के प्रति उनके दिल में हमेशा विशेष स्नेह रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस तरह से हिमाचल प्रदेश के प्रति उनके स्नेह को और बढ़ाया है.
हमीपुर एनआईटी में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि उन्होंने हमेशा संसद सदस्यों को अनुराग मॉडल अपनाने का आह्वान किया है. वे स्वयं इस मॉडल को अपनाने जा रहे हैं. अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में यह क्षेत्र खूब तरक्की कर रहा है.
उन्होंने बताया कि ये बदलता हुआ भारत है. समुंदर में एक विदेशी जहाज को कल लुटेरों ने कब्ज़े में ले लिया था. उसमें पांच भारतीय भी उनके कब्ज़े में थे. भारतीय नौसेना ने न केवल उनको कब्ज़े से छुड़ाया बल्कि समन्दर में भारत माता की जय के नारे भी लगे. उन्होंने इस अवसर पर महिला उत्थान पर भी बल दिया.
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने स्वाथ्य, सेवा व महिला उत्थान के लिए बड़े काम किए हैं. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आज हम विश्व की पांचवीं बड़ी शक्ति हैं तथा इंग्लैंड तक को हमने पीछे छोड़ दिया है. प्रधानमंत्री ने अमृतकाल की मजबूत नींव रख दी है तथा 2047 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगा. आज दुनिया भारत की बुलंद आवाज को पहचान रही है.
उप राष्ट्रपति का हुआ अभिनंदन-
इससे पहले उप राष्ट्रपति का एनआईटी हमीरपुर के निकट हेलीपैड पहुंचने पर गरिमापूर्ण अभिनंदन किया गया. उप राष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ थीं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और मंत्री राजेश धर्माणी ने उप राष्ट्रपति का स्वागत किया. स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, डिविजनल कमिश्नर राखिल काहलों, उप महानिरीक्षक उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा, निदेशक एनआईटी हमीरपुर प्रो. एचएम सूर्यवंशी और प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार