अपने अभिनय करियर की शुरुआत के बाद से भूमि पेडनेकर ने अपनी विविध भूमिकाओं के माध्यम से हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक अनोखी जगह बनाई है. पिछले साल भूमि पेडनेकर की चार फिल्में ”भीड़”, ”अफवाह”, ”थैंक यू फार कॉलिंग” और ”लेडी किलर” रिलीज हुईं. इस साल उनकी दो फिल्में ”भक्त” और ”मेरी पत्नी का रीमेक” बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं लेकिन भूमि पेडनेकर की नजर ओटीटी पर है.
भूमि पेडनेकर फिलहाल ओटीटी प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर और साथ ही भारत में स्ट्रीमिंग कंटेंट की लोकप्रियता अविश्वसनीय है. मैं पिछले कुछ दिनों से डिजिटल में प्रवेश करने के बारे में सोच रही हूं लेकिन मैं यह भी चाहती हूं कि मेरा स्ट्रीमिंग डेब्यू रोमांचक और ध्यान खींचने वाला हो. यह अब तक बनी फिल्मों से कुछ अलग और अनोखा होना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “एक दर्शक के रूप में मैं वास्तव में मानती हूं कि मंच और उनके द्वारा प्रस्तुत सामग्री भी अच्छी है. एक लंबा प्रारूप एक कलाकार को वास्तव में अपने चरित्र में जीने और कुछ ऐसा बनाने का मौका देता है, जो वास्तव में प्रतिष्ठित हो सकता है. मैं बहुत सारे शो का प्रशंसक हूं. मैं इसमें आने वाली सभी सामग्री का दर्शक हूं. मैं सकारात्मक हूं कि मुझे कुछ ऐसा मिलेगा जिस पर मुझे विश्वास है.”
साभार- हिन्दुस्थान समाचार