शिमला: राजधानी शिमला में मॉल रोड स्थित स्कैंडल प्वाइंट से सटी रिहायशी पोस्टल एंड टेलीकम्युनिकेशन कॉलोनी में बने सरकारी आवास में आज (6 जनवरी) सुबह के वक्त अचानक लग गई. अग्निकांड में तीन सेट के छह कमरे बुरी तरह से जल गए. कमरों में रखा सामान खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और पूरे भवन को जलने से बचाया.
अग्निकांड से प्रभावित परिवार की महिला ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने सरकारी आवास में मौजूद नहीं थी. बच्चों को स्कूल में छुट्टियां होने के कारण वह अपने मायके गई हुई थी. पड़ोसियों ने आग लगने की जानकारी दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचीं. कमरे में रखा सामान जल कर राख हो गया है. हालांकि किसी का जानी नुक्सान नहीं हुआ है.
शिमला शहरी के तहसीलदार एचएल गेजटा ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया है और प्रभावित परिवार को राहत राशि भी दी जा रही है. घटना में सरकारी आवास के तीन सेट के छह कमरे जल गए हैं. शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है किसी का जानी नुक्सान नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंच कर तुरंत आग पर काबू पाया. अग्निकांड में किसी के झुलसने की रिपोर्ट नहीं है.
बता दें कि विंटर सीजन के दौरान शिमला में अग्निकांड के कई मामले सामने आते हैं. ज्यादातर मामलों में वजह शार्ट सर्किट रहती है. पांच दिन पहले शिमला जिला की जुब्बल तहसील के पौंटा गांव में भीषण अग्निकांड में 10 आग मकान राख हो गए थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार