शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने सुक्खू सरकार को बैक गियर वाली सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सतारूढ़ होने के बाद कांग्रेस सरकार ने भाजपा शासन में खुले नौ सौ संस्थान बंद किए. 620 सरकारी दफ्तर और कई स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. कांग्रेस सरकार खुद तो काम नहीं कर रही है, लेकिन जो काम कोई करते हैं उनके कामों को यह पीछे ले जाते हैं. वर्तमान कांग्रेस सरकार हिमकेयर योजना के 200 करोड़ रूपये जारी नहीं कर पा रही है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार (5 जनवरी) को अपने अभिनंदन समारोह के दौरान जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने पर जेपी नड्डा का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस जनसभा में पार्टी के कार्यकर्ता भारी तादाद में जुटे.
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा को सरकारों ने जो कहा था वो किया और जो नहीं कहा था वो भी किया. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में अंतर साफ है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्व सरकार ने हिमाचल में जहां डीजल पर वैट घटाकर लोगों को राहत दी थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार दो बार वैट बढ़ा चुकी थी. इसके अलावा सीमेंट को 20 रुपये महंगा किया. कांग्रेस की सरकारों का केवल यही काम है जितनी भी भाजपा की सरकारों वाले राज्य है वहां डीजल को घटाया जा रहा है.
उन्होंने कांग्रेस की गारंटी को काठ की हांडी है, जबकि मोदी की गारंटी को सच्ची गारंटी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता गारंटी केवल एक बार देते हैं और पूरी नहीं करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं और जो नहीं कहते हैं, वह भी करके दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों की बड़ी जीत के बाद देश की जनता ने दिखा दिया है कि अगर उनको किसी पर भरोसा है तो मोदी की गारंटी पर है.
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा के समय हिमाचल का दुख समझा और हरसंभव मदद की है. मोदी सरकार आपदा से राहत के लिए 1782 करोड की राशि भेज चुकी है, जबकि कांग्रेस प्रचार करती है कि केंद्र ने कोई फंड नहीं भेजा. कांग्रेस के नेताओं को बोलने से पहले सोचना चाहिए. नड्डा ने कांग्रेस पर गारंटियों की आड़ में जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को पूरा करने में नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीतिक की संस्कृति बदल दी है. मोदी के कामों से देश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन आया. उन्होंने देश की दिशा बदल दी है. आयुष्मान भारत के अंतर्गत 50 करोड़ लोगों को पांच लाख तक सालाना इलाज मिल रहा है. हिमाचल की पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश में हिम केयर योजना चला कर जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते थे उन्हें भी स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की.
जेपी नड्डा ने कहा कि आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक 13.5 करोड़ लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं और भारत में अति गरीबी एक फीसदी से भी कम आ गई है. भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. पहली बार चीन ने भारत की इतनी बड़ी तारीफ की है.
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत आज 11वीं से पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. आज भारत दुनिया का मेडिकल हब है, भारत पूरे विश्व को दवाइयां भेज रहा है. उन्होंने उम्मीत जताते हुए कहा कि मोदी की गारंटी से वर्ष 2027 में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में 28 लाख लोगों को पीएम ग्राम अन्न योजना का लाभ जो रहा है. मोदी ने हिमाचल को 11 हजार करोड़ को हाइडल प्रोजेक्ट, 1300 करोड़ का एम्स, पांच मेडिकल कॉलेज, कैंसर सेंटर, मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और कई फोर लेन हाइवे दिए हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार